12वीं पास सरकारी नौकरी कौन कौन से हैं

12वीं के बाद सरकारी नौकरी

12वीं के बाद कई स्टूडेंट्स चाहते हैं कि ज्यादा मेहनत करके जल्द ही सरकारी नौकरी मिल जाए। इसलिए यहां हम आपको बताएंगे टॉप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) के बारे में, जिन्हें आप सीधे 12वीं के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

अधिकतर विद्यार्थी 11वीं से ही ऐसी स्ट्रीम चुनते हैं, जिससे वे आगे सरकारी नौकरी जल्दी पा सकें। 12वीं के बाद सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) के लिए कई स्टूडेंट्स पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं, इसलिए आप यहां ऐसी टॉप सरकारी नौकरी (Top Govt Jobs) के बारे में जान सकते हैं जो 12वीं के बाद मिलती हैं। अगर आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन एग्जाम की तैयारी शुरु कर दें । इसमें डाटा इंट्री ऑपरेटर, राज्य पुलिस, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना (Data Entry Operator, State Police, Indian Army and Indian Air Force) जैसे नौकरियां शामिल हैं।

1. CHSL [ एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल ]

 स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा का आयोजन करता है। इसके तहत कई पोस्ट होती हैं, जैसे इंट्री ऑपरेटर (DEO), लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA), कोर्ट क्लर्क आदि । सरकारी मंत्रालयों के विभिन्न विभागों के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों की भर्ती एसएससी परीक्षाओं के माध्यम से की जाती है। उपरोक्त भर्तियों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होती है। वेतन 20 हजार से 34 हजार रुपए तक दिए जाते हैं।

2. State Police [ राज्य पुलिस ]

12वीं के बाद विभिन्न राज्य पुलिस की नौकरी करने के अवसर देते हैं। इसमें कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर और आरक्षित सशस्त्र पुलिस जैसे पदों के लिए भर्ती की जाती है। आंध्र प्रदेश पुलिस सिविल कांस्टेबल भर्ती, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल, महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल वेतन 20 हजार रुपए तक होता है। आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) भर्ती – सब इंस्पेक्टर, 18 से 27 वर्ष शुरुआती वेतन 29 हजार रुपए तक होता है। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल, हरियाणा पुलिस भर्ती, ओडिसा सिविल कांस्टेबल भर्ती, भारतीय सिपाही कांस्टेबल भर्ती, गोवा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में भी 20 हजार रुपए तक के वेतनमान के साथ भर्ती होती है।

3.  Indian Defense [ भारतीय रक्षा ]

भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना (Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy), ये तीनों भारत में रक्षा क्षेत्र के तीन विंग होते हैं। 10+2 उत्तीर्ण छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें संबंधित सशस्त्र बलों में भर्ती किया जाता है। किसी भी स्ट्रीम के उम्मीदवार 10+2 के बाद भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए 10+2 के स्तर पर फिजिक्स और मैथ्स की आवश्यकता होती है। नौसेना के तहत कैडेट, एस और एसएसआरख सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल, यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा के माध्यम से भर्ती होती है। 20 हजार से लेकर 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान होता है।

4. Railway Recruitment Board  [रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ]

 रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) भारतीय रेलवे में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई रिक्तियां होती हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railway) में कुछ रिक्तियां सहायक लोको पायलट, कार्यालय सहायक, स्टेशन मास्टर और टिकट कलेक्टर की होती हैं । इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक मूल योग्यता 10+2 है। इसमें 40 से 50 हजार सैलरी मिलती है। रिटेन एग्जाम में पहले प्री और फिर मेन एग्जाम होता है। कई सरकारी फैसिलिटी मिलती है। 12वीं पास युवाओं के लिए करियर के अनेकों अवसर इसमें मिलते हैं। Railway Recruitment Board एनटीपीसी ट्रेन कलर्क, उम्र 18 से 30 साल, वेतन 2-7वें वेतन आयोग तक है। टिकट कलर्क, वेतन 3-7वें वेतन आयोग, लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट स्तर, जूनियर क्लर्क स्तर, जूनियर टाइम कीपर जैसे अन्य कई पोस्ट पर भर्तियां होती हैं। आरआरबी एएलपी के तहत लोको पायलट, तकनीशियन पद के लिए, उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन 2 से 7 वेतनमान, एसईआर भर्ती के तहत वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, टाइपिस्ट, उम्र 18 से 42 वर्ष, वेतनमान 52 सौ – 20 हजार तक होता है।

5. Supervisor, Patwari, Driver  [पर्यवेक्षक, पटवारी, चालक की नौकरी ]

12वीं पास के बाद विभिन्न राज्यों में पर्यवेक्षक, पटवारी, चालक ( Supervisor, Patwari, Driver) जैसी भर्तियां भी होती हैं। पश्चिम बंगाल डी ईआई ईडी उम्र सीमा 35 वर्ष वेतन 6 से 10 हजार रुपए है। डब्ल्यूसीडी महाराष्ट्र भर्ती- सुपरवाइजर, उम्र 18 से 45, वेतन 5 हजार से 20 हजार रुपए है। छत्तीसगढ़ पटवारी, उम्र 18 से 42 वर्ष, वेतन 20 हजार तक होता है। मध्यप्रदेश पटवारी, उम्र 18 से 40 वर्ष वेतन 20 हजार है। राजस्थान पटवारी, उम्र 18 से 45 वर्ष, वेतन 10 से 35 हजार रुपए है।

Leave a Comment