रायपुर | युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 6 जुलाई को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जावेरी बाजार रायपुर, मास्टो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एवं एक अखबार की ओर से सेल्स एक्सीक्यूटिव, ड्राइवर, सुपरवाइजर, एकाउंटेंट, फेब्रिकेटर, पेंटर, डिलिवरी बाय, कंप्यूटर टेक्नीशियन, हेल्पर, मैकेनिक (दो एवं तीन पहिया), सेल्समैन, सर्वेयर के 67 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम 8000 से 15000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।