रायपुर
सेमेस्टर जैसे साल में 2 बार देना होगा परीक्षा साइंस कॉलेज, छत्तीसगढ़ कॉलेज, और डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी में फिलहाल ये नियम लागू अगले साल से राज्य के लगभग सभी कॉलेज में ये नियम होगा लागू राजधानी के साइंस कॉलेज, छत्तीसगढ़ कॉलेज व डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेमेस्टर के फार्मूले से होगी। इसका अर्थ है कि कुछ दिन के सेमेस्टर ब्रेक को छोड़कर सालभर पढ़ाई होगी। यही नहीं, छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देनी होगी। राज्य के ऑटोनोमस कॉलेजों में इसी सत्र से नया फार्मूला लागू किया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। अभी बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे कोर्स की पढ़ाई एनुअल पैटर्न से होती है।