छत्तीसगढ़ संपरीक्षक / सहायक संपरीक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा के रिक्त पदों का परिणाम जारी Result of vacant posts of Chhattisgarh Auditor / Assistant Auditor, Chhattisgarh State Audit released

 छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा ज्येष्ठ संपरीक्षक / सहायक संपरीक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 02.01.2022 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के दिनांक 17.03.2022 को घोषित परिणाम अनुसार ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक के पद पर चयन हेतु अभिलेख सत्यापन / काउंसलिंग हेतु दिनांक 01.07.2022 को समय 11:00 बजे से स्थान संचालनालय, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा, इंद्रावती भवन, ब्लॉक-1, द्वितीय तल, नवा रायपुर, अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित अभ्यार्थियों को अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना है 

(1) अभ्यर्थी का बायोडॉटा (राजपत्रित अधिकारी द्वारा फोटो सत्यापित ) (2) भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र । (3) हाई स्कूल सर्टिफिकेट (4) हायर सैकेण्डरी सर्टिफिकेट (5) निर्धारित शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रमाण-पत्र ( वर्षवार / सेमेस्टर सहित) (6) अन्य उच्चतर शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र । ( 7 ) स्थाई जाति प्रमाण-पत्र ( 8 ) जाति सत्यापन प्रमाण-पत्र / प्रारूप (एक) में ) शपथ-पत्र (9) छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण-पत्र (10) रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र ( 11 ) अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( यदि शासकीय सेवक हो ) ( 12 ) भूतपूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र ( 13 ) दिव्यांगता श्रवण बाधित / अस्थि बाधित प्रमाण-पत्र ( 14 ) अन्य कोई दस्तावेज यदि हो तो । उपरोक्त प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं राजपत्रित / स्वयं अभिप्रमाणित छायाप्रतियों सहित उपस्थित होने

हेतु सूचित किया जाता है । उक्त तिथि को उपस्थित न होने पर अथवा किसी प्रकार का सूचना प्राप्त न होने पर चयन हेतु आपके नाम पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा तथा इस संबंध में इस कार्यालय द्वारा भविष्य में किसी प्रकार का पत्र व्यवहार नहीं किया जायेगा। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगें । सत्यापन हेतु आमंत्रण पत्र का तात्पर्य अंतिम चयन नहीं है ।

अधिकारी सूचना देखें 


Click here – आधिकारिक PDF पढ़ें

Leave a Comment