छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती ,, देखें जिलावार विज्ञापन CG Atmanand School Teachers Bharti Recruitment Notification
चपरासी , सहायक ग्रेड , सहायक शिक्षक , शिक्षक एवं व्याख्याता सहित अन्य गैर शैक्षणिक पदों में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास प्रदेश के कई जिलों में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही जांजगीर चाम्पा , सुकमा , राजनांदगांव ,कोरबा , बेमेतरा , कवर्धा एवं मुंगेली सहित कई अन्य जिलों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को अध्ययन कर अवश्य आवेदन करें।
व्याख्याता (विभिन्न विषय )
शिक्षक (विभिन्न विषय )
प्रधान पाठक
सहायक शिक्षक
ग्रंथपाल
सहायक ग्रेड 03
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला
चपरासी
चौकीदार
आरक्षणवार पद विवरण सहित अन्य जानकारी सम्बंधित जिला के विभागीय विज्ञापन से देखें।
आवेदकों की आयु सीमा – उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए।
वेतनमान – सभी चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतन भुगतान किया जाएगा –
व्याख्याता – 38100 रु.
शिक्षक – 35400 रु.
प्रधान पाठक मिडिल – 38100 रु.
प्रधान पाठक प्राथमिक – 35400 रु.
सहायक शिक्षक – 25300 रु.
ग्रंथपाल – 22400 रु.
सहायक ग्रेड 03 – 19500 रु.
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला – 25300 रु.
आवेदन की तिथि – 20 मई 2022 तक।
नोट – सभी जिलों हेतु अलग – अलग तिथि निर्धारित है कृपया विभागीय विज्ञापन देखें।
जांजगीर चाम्पा शिक्षक भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
सुकमा / कोंटा / छिंदगढ़ भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
कोरबा जिला के अंतर्गत भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
राजनांदगांव शिक्षक भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
बस्तर जिला के अंतर्गत भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
सुकमा जिला आत्मानंद स्कूल शिक्षक सहित अन्य पदों में भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।